अमावस्या पर ओमघाट में हुई गंगा आरती, भक्तों ने किया दीपदान

फतेहपुर। जिला गंगा समिति,नमामि गंगे एव गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा अमावस्या पर ओमघाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा घाट की सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया गया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल द्वारा आयोजित गंगा आरती में भक्तों ने दीपदान किया। गंगा आरती में आचार्य अखिलेश तिवारी ने कहा कि गंगा नदी को गंदा न करें। गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्ता ने कहा कि हम सबको मिलकर गंगा को अविरल , निर्मल बनाए रखना होगा । अंत में गायत्री परिवार के राजदीश यादव ने गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर गायत्री परिवार के राजदीश यादव रामस्वरूप गुप्ता, वीरेंद्र साहू , लक्ष्मी सिंह, मधु सिंह भदौरिया, वंदना गुप्ता ऊषा अवस्थी, प्रतिभा यादव, आशा त्रिपाठी, नीलम, पुष्पा गुप्ता, सत्यवती, राजू, मोनू , गोविंद कुमार , ओम गुप्ता अनुज गुप्ता मौजूद रहे।