शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 

अटल बिहारी बाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर से संबंद्ध शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी में दिनांक 21.08.2025 को छत्तीसगढ़ शासन के पहल पर जिला प्रशासन बिलासपुर और जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र बिलासपुर के सहयोग से एक प्लेसमेंट कैम्प गुजरात के दाहेज स्थित योकोहामा टायर द्वारा केवल छात्राओं के लिए आयोजित किया था। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।साक्षात्कार के बाद महाविद्यालय की 24 छात्राओं का कैम्पस सेलेक्शन हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.श्रीमती दुर्गा बाजपेयी,वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.मंजू पाण्डेय,कंपनी के सीनियर मैनेजर (ह्यूमन रिर्सोस) के श्री संजय पड्या,जिला रोजगार कार्यालय के डिप्टी डायरेक्टर पी.एस.तिग्गा प्लेसमेंट कैम्प की संयोजक डॉ.सुजाता सैमुअल,सदस्य लेफ्टिनेंट नीता जौहर,श्रीमती कांति अंचल,एवं अतिथि प्राध्यापक एवं कार्य सहयोग हेतु महाविद्यालय के कर्मचारीगण सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी.के.सिंह ने किया।इस कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में बहुत उत्साह था,तथा महाविद्यालय की प्राचार्य ने आश्वाशन दिया कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी आयोजित किये जाएंगें।