पतंजलि के मुख्य केंद्रीय प्रभारी का पहली बार राजगढ़ जिले में प्रवास

छापीहेड़ा (राजगढ़)।भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी पूज्य स्वामी परमार्थदेव जी महाराज का पहली बार राजगढ़ जिले में आगमन होने जा रहा है। वे कल प्रातः 11 बजे छापीहेड़ा नगर के कांकरिया रोड स्थित बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारेंगे और उद्बोधन देंगे।परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के परम शिष्य तथा सन्यास परंपरा के तेजस्वी विद्वान स्वामी परमार्थदेव जी योग, प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से देवभूमि हिमालय की पवित्र कंदराओं से निकलकर मध्यप्रदेश की धरती पर आ रहे हैं।उनके प्रथम प्रवास से जिले के योग साधकों और कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्वामी जी के सान्निध्य और आशीर्वाद से संगठन को नई दिशा, शक्ति और ऊर्जा प्राप्त होगी। सम्मेलन में जिलेभर से बड़ी संख्या में योग साधक, कार्यकर्ता और ग्रामीणजन शामिल होंगे।कार्यक्रम की जानकारी भारत स्वाभिमान न्यास के जिला पदाधिकारी संतराम आर्य ने दी।