हरदोई में खाद संकट से जूझ रहे किसान, डीएम बोले- पर्याप्त स्टॉक, बढ़ाया गया वितरण समय

हरदोई। जनपद में खाद संकट गहराता जा रहा है। यूरिया की कमी से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं और उनके चेहरों पर मायूसी साफ झलक रही है। हाल ही में कई स्थानों पर खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और रोड जाम कर विरोध जताया।
खाद किल्लत के बीच टड़ियावां में हाल ही में उस समय विवाद खड़ा हो गया था, जब खाद लेने पहुंचे किसान पर थानाध्यक्ष ने थप्पड़ बरसाए। इस घटना के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिले के विभिन्न उर्वरक केंद्रों पर किसान दिनभर लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगती है। बावन क्षेत्र के सकतपुर केंद्र सहित कई स्थानों पर मारामारी और अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई है। खाद न मिलने से किसानों की फसलें सूखने लगी हैं और उत्पादन पर बुरा असर पड़ रहा है।
हालांकि प्रशासन का दावा है कि जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि किसानों को खाद लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खाद का वितरण होगा, जबकि पहले यह समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक था। इसके लिए सभी केंद्रों पर प्रभारी, सचिव और अन्य अधिकारियों की तैनाती की गई है।
डीएम ने कहा कि किसानों को खाद समय पर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन घटनाओं और शिकायतों ने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।