ढाई करोड़ रुपए की लागत से चमक उठा शहर का महामंदिर रेलवे स्टेशन

ढाई करोड़ रुपए की लागत से चमक उठा शहर का महामंदिर रेलवे स्टेशन

स्टेशन भवन का हुआ पुनरोद्धार

प्लेटफॉर्म की सतह में सुधार से यात्रियों को मिली सुविधा

आकर्षक का केंद्र बना एचवीएलएस फैन

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे का महामंदिर रेलवे स्टेशन करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से अब चमक उठा है।

जोधपुर शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित इस स्टेशन का सिरे से पुनरोद्धार कराया गया है जिससे आने वाले यात्रियों को आशानुरूप सुविधाएं मिलने लगी हैं और वह बेहतर अनुभव महसूस कर रहे हैं।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के अधीन राईका बाग-जैसलमेर रेलखंड पर स्थित महामंदिर रेलवे स्टेशन शहर का प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है तथा बेहतर यात्री सुविधाओं की उपलब्धता की मांग बनी हुई थी।

जिसे गंभीरता से लेते हुए रेल प्रशासन द्वारा महामंदिर रेलवे स्टेशन के पुनरोद्धार पर लगभग 2.58 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं जिसमें से सर्वाधिक 1.85 करोड़ रुपए की लागत से प्लेटफॉर्म की सतह में सुधार कर इसे ऊपर उठाया गया है,प्लेटफॉर्म लेवल बढ़ने से यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में अब कोई दिक्कत नही होती।

72.60 लाख रुपए से इन यात्री सुविधाओं का प्रावधान

इसके अतिरिक्त महामंदिर रेलवे स्टेशन भवन के सिरे से पुनर्निर्माण और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर 72.60 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। जिसमें सुविधायुक्त प्रतीक्षालय,शौचालय,रोशनी,पीने का पानी व एचवीएलएस फैन (बड़ा पंखा), नया बुकिंग कार्यालय (आरक्षित और अनारक्षित),स्टोर रूम तथा रोशनी युक्त सर्कुलेटिंग एरिया इत्यादि का प्रावधान किया गया है जिससे आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलने लगी है और वह बेहतर अनुभव प्राप्त कर रहे हैं।