यात्रियों को अनारक्षित टिकट के लिए लंबी लाइन में लगने की झंझट से छुटकारा। सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी....

यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से जनरल टिकट बुकिंग का अनुभव बनाइए तेज़, सुविधाजनक और आधुनिक।

यात्रियों को अनारक्षित टिकट के लिए लंबी लाइन में लगने की झंझट से छुटकारा।

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और समय की बचत को ध्यान में रखते हुए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से जनरल (अनारक्षित) टिकट बुकिंग की सुविधा को और भी सरल और सुगम बना दिया है। अब यात्रियों को लंबी लाइनों में लगने, भीड़-भाड़ से जूझने की आवश्यकता नहीं है। वे अपने स्मार्टफोन में उपलब्ध यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से जनरल टिकट की बुकिंग मात्र एक क्लिक से प्राप्त कर सकते हैं ।

फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप सुविधा उपलब्ध है । मंडल में औसतन हज़ारों से अधिक यात्री प्रतिदिन इस ऐप के उपयोग से अनारक्षित टिकट बुकिंग कर ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं । लेकिन यह देखा जा रहा है की जानकारी के अभाव में कुछ यात्री टिकट बुकिंग काउंटर में लंबी लाइनों में लग कर अनारक्षित टिकट ले रहें हैं जिसके कारण उनके समय की बरबादी के साथ चिल्हर जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । रेल प्रशासन ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से जनरल टिकट बुक करने की अधिकतम 20 किलोमीटर की सीमा की बाध्यता को भी समाप्त कर दिया है । अब यात्री घर बैठे आसानी से किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं ।

इस ऐप का उद्देश्य डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देना, बुकिंग काउंटर से कतार की कमी तथा चिल्हर की परेशानियों से यात्रियों को मुक्त कराना है । भीड़भाड़ के दौरान सुगम तरीके से अनारक्षित टिकट प्राप्त करने का यह सबसे आसान व अच्छा विकल्प है, जिससे यात्रियों को स्टेशन के टिकट काउंटर पर लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी | साथ ही टिकट का भुगतान R- Wallet के माध्यम से करने से 03 प्रतिशत की अतिरिक्त बोनस राशि भी प्राप्त होती है |

यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से यात्रियों को कैशलेस टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती है जिससे डिजिटल लेन-देन को भी बढ़ावा मिल रहा है | इस ऐप के जरिए यात्री जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक सीज़न टिकट (MST) भी आसानी से बुक कर रहें हैं । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक परमदीप सिंह सैनी के मार्गदर्शन में मंडल के फिरोजपुर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों में हेल्प-डेस्क के माध्यम से टिकट चेकिंग व बुकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है | साथ ही यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट के प्रावधानों, इससे होने वाली लाभों एवं इसके प्रयोग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है | जिससे यात्रीगण इसका सरलतापूर्वक प्रयोग कर इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठा सकें |

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक परमदीप सिंह सैनी ने यात्रियों से आग्रह किया है कि यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का अधिकाधिक उपयोग करें और और टिकट बुकिंग को बनाएं आसान, स्मार्ट और आधुनिक। साथ ही इस डिजिटल पहल में सहभागी बनें और देश को स्मार्ट इंडिया की दिशा में आगे बढ़ाएं।