मुरादाबाद में अग्नि सुरक्षा के लिए प्रशिक्षणः मिल रहा फायर सेफ्टी प्रशिक्षण, रोजगार के भी खुलेंगे अवसर

मुरादाबाद में अग्नि सुरक्षा के लिए प्रशिक्षणः मिल रहा फायर सेफ्टी प्रशिक्षण, रोजगार के भी खुलेंगे अवसर

मुरादाबाद जिले में अग्नि सुरक्षा को मजबूत बनाने का अभियान शुरू हो गया है। मुरादाबाद अग्निशमन केंद्र पर मंगलवार को युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रत्येक फायर स्टेशन से युवाओं को अग्नि सचेतक के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है।अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने प्रशिक्षुओं को फायर सेफ्टी उपकरणों के इस्तेमाल की जानकारी दी।

प्रशिक्षण में युवाओं को आग से बचाव के प्राथमिक उपाय सिखाए गए। अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग की विधि बताई गई। आपातकालीन स्थिति में लोगों को सुरक्षित निकालने के तरीके भी समझाए गए। प्रशिक्षुओं ने व्यावहारिक अभ्यास भी किया।

इस पहल से मुरादाबाद जिले में आग से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा। प्रशिक्षित युवाओं को निजी संस्थानों में सुरक्षा कर्मी के रूप में रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे। मुरादाबाद में इस पहल का स्वागत किया है। उन्हें विश्वास है कि इससे गांवों में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी।