अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा सेवा मुख्यालय के आदेश से मुरादाबाद में अग्नि सचेतक फायर वालंटियर बनाए जा रहे हैं

मुरादाबाद। अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा सेवा मुख्यालय के आदेश से मुरादाबाद में मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ राजीव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अग्निशमन केंद्रों में अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा के द्वारा अग्नि सचेतक फायर वालंटियर बनाए जा रहे हैं तथा एक साप्ताहिक कार्यक्रम भी प्रारंभ कर दिया गया है। फायर स्टेशनो में आयें हुए प्रशिक्षणार्थियों को ब्रीफ किया जा रहा है।तो वहीं ऐसे युवा जिन्होंने अग्निशमन तथा आपात सेवा में अग्नि सचेतक व फायर वॉलंटियर के रूप में रजिस्टर्ड रह कर दो वर्षों तक लगातार सेवा दी गई हो। उन्हें सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल करते हुए नजदीकी अग्निशमन केंद्रों पर निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कराने के निर्देश दिए गए हैं।