जालंधर बुद्धी-कठुआ रेलखंड के बीच पुल संख्या 43 पर जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है! सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी.....

जम्मू मंडल में अतिवृष्टि के कारण बुद्धी-कठुआ रेलखंड के बीच पुल संख्या 43 पर जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

ट्रेन संख्या 22431,19803 तथा 12331 को जलंधर कैण्ट रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया जहाँ रेलयात्रियों को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े एवं उनको मूलभूत चाय पानी (खान-पान) की सुविधा मिलती रहे। ट्रेन संख्या 22432,19804 तथा 12332 को जलंधर कैण्ट रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया।रेलयात्रियों को प्रभावित ट्रेनों की जानकारी मिलती रहे, इसके लिए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार उद्घोषणा की गयी। रेलयात्रियों को ट्रेन की अद्यतन जानकारी बल्क मैसेज के द्वारा भी उपलब्ध कराई गयी। स्टेशनों पर रेल यात्रियों को रिफंड लेने हेतु अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई I वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी स्वयं जलंधर कैंट स्टेशन पर उपस्थित थे जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े । टिकट चेकिंग स्टाफ ने आरपीएफ की मदद से रेल यात्रियों से पूछताछ करके उनको उपयुक्त ट्रेन के माध्यम से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया।