जम्मू यात्री का मोबाइल फोन लौटाया! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल....

जम्मू यात्री का मोबाइल फोन लौटाया।

जम्मू में रेल यात्री ने रेल हेल्पलाइन को सूचना दी कि में अपनी यात्रा गाड़ी संख्या 22401 उधमपुर ऐसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अपनी यात्रा दिल्ली सराय रोहिला से पठानकोट तक यात्रा कर रहे थे गाड़ी से उतरने के बाद उनका फोन A2 कोच में चार्जिंग में लगा रह गया था जैसे ही सूचना 139 की हेल्प लाइन को मिली तभी गाड़ी में तैनात ट्रेन कंडक्टर आर के मीना को दी गई उसने सीट पर जाकर देखा तो फोन चार्जिंग में मिला और फोन को जम्मू रेलवे स्टेशन पर तैनात सीआईटी स्टेशन अब्दुल रशीद को दिया गया साथ ही यात्री को भी सूचना दी गई उसके बाद यात्री ने जम्मू जाकर सीआईटी स्टेशन अब्दुल रशीद सीसीटीसी डिम्पल कुमारी ने यात्री का फोन लौटाया। साथ ही रेल यात्री ने जम्मू मंडल के सीनियर डीसीएम उचित सिंघल को बधाई दी।