सराय सहीजन के प्राथमिक विद्यालय में देश भक्ति गीतों में झूमे बच्चे

ऊंचाहार,रायबरेली विकास खंड ऊंचाहार के सराय सहीजन प्रधान शिवकुमार ने प्रधानाचार्य के साथ प्राथमिक विद्यालय सराय सहीजन में ध्वज फहराया।ध्वज फहराने के उपरांत राष्ट्रगान कर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया।प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भारत माता की जय,वंदे मातरम के जयकारों से विद्यालय प्रांगण गुंजाय मान रहा।बच्चों देश भक्ति पर कविताएं सुनाई।प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्येश वर्मा ने आजादी के महत्व और महापुरुषों के बारे में को बताया।इस दरम्यान कलेह,गोसाईं का पुरवा,सरायं सहीजन के ग्रामीण लोग मौजूद रहे।प्रधान ने आए हुए सभी ग्रामीणों को मिष्ठान वितरण कराया।