लालकुआं:- द न्यू स्कॉलर एकेडमी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

बिन्दु खत्ता:- 79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर जहां आज पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया वहीं बिंदु खाता के द न्यू स्कॉलर एकेडमी में बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
एकेडमी के बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर संस्कृति व रंगा रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। एकेडमी कि प्रधानाचार्या श्रीमती शशि जोशी जी के द्वारा झंडारोहण कर व दीप प्रचलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।

वही बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत बच्चों को उपहार स्वरूप पदक व मिष्ठान वितरण कर उत्साहित किया गया।
इस मौके पर एकेडमी के टीचर्स ज्योति जोशी, मंजू लोहनी, अंकित भट्ट, करीना धामी, राजन दीप कौर,र्दकशा खान, तोशीबा ताहिर, पंकज मौर्या, ललित मोहन, मनीष, पवन कार्की व अभिभावक गण उपस्थित थे।