बावन में शहीदाने कर्बला की याद में निकला चेहल्लुम का जुलूस, सैकड़ों लोग हुए शामिल, अकीदतमंदों ने बांटी सबील

हरदोई। बावन कस्बे में शुक्रवार को शहीदाने कर्बला की याद में चेहल्लुम का जुलूस बड़े ही अकीदत के साथ निकाला गया। यह जुलूस इमामबाड़ा से शुरू होकर बस्ती के विभिन्न रास्तों से होते हुए बड़ी मस्जिद और फिर कर्बला पहुंचा। सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चले इस जुलूस में सैकड़ों अकीदतमंद शामिल रहे।
चेहल्लुम का यह जुलूस 10वीं मोहर्रम के 40वें दिन निकाला जाता है, जिसमें हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 जांनिसार साथियों की शहादत को याद किया जाता है। जुलूस के दौरान कई स्थानों पर शर्बत, हलीम, बिरयानी की सबील और लंगर का इंतजाम किया गया। कव्वाली में अपने ही खून में डूबा है फलस्तीन ?हुसैन आ जाओ बुलाता है फलस्तीन? और ?कर्बला हिला के रख दिया, ऐसा शूरमा हुसैन है? जैसे कलाम पेश किए गए।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दोनों बैंड पर तिरंगा लगाया गया और देशभक्ति के तराने पेश कर लोगों में जोश भर दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन यादगार ए हुसैन कमेटी द्वारा किया गया, जिसमें बबलू खान, गुलफराज खान शानू, फहीम कुरैशी, राजू खान, इरफान खान, नजमुल खान मोनू, शहीद खान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक लोनार आनंद नारायण त्रिपाठी, उपनिरीक्षक दिनेश प्रसाद मिश्रा, सुप्रिया यादव और कांस्टेबल सत्येंद्र यादव समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।