मदरसा शाहजी बसीरतुल इस्लाम में 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

बरेली। 🇮🇳मदरसा शाहजी बसीरतुल इस्लाम यासीन नगर नवाबगंज में स्वतंत्रता दिवस की 🇮🇳79वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद मदरसे के छात्र/छात्राओं ने राष्ट्रगान का गान किया,ध्वजारोहण प्रधानाचार्य ने किया। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आह्वान पर 🇮🇳हर घर तिरंगा 🇮🇳 आजादी का अमृत महोत्सव के अभियान के तहत समस्त स्टाफ और छात्र!/छात्राओं ने तिरंगा रैली निकाली और सांस्कृतिक कायक्रमों का आयोजन किया तथा समस्त कार्यक्रमों में बढ चढकर हिस्सा लिया ! इस में मदरसे के संचालक हाफ़िज़ इकरार अहमद,प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिफ मंसूरी,मास्टर इश्तियाक अहमद और समस्त स्टाफ शाहिदा शम्सी रियासत हुसैन अन्सारी,रफीक अहमद सिद्दीकी, आयशा बी ,निशा बी,फरज़ाना ख़ान,फिज़ा बी,सद्दाम हुसैन अन्सारी,गुलिफ्शां,शाहीन अन्सारी आरिफ़ा खान व समस्त नगरवासी शामिल हुये और छात्र /छात्राओं को स्वतन्त्रता दिवस की मुबारकबाद दी! और प्रधानाचार्य की तरफ से मिष्ठांन वितरण किया गया!