स्वतंत्रता दिवस पर अग्निशमन कार्यालय में हुआ ध्वजारोहणः अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने फहराया तिरंगा, फायर कर्मी ने ली जनसेवा की शपथ

स्वतंत्रता दिवस पर अग्निशमन कार्यालय में हुआ ध्वजारोहणः अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने फहराया तिरंगा, फायर कर्मी ने ली जनसेवा की शपथ

अग्निशमन कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। शुक्रवार सुबह अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में ध्वजारोहण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान सभी फायर कर्मी पूरी वर्दी के साथ मौजूद रहे।

तिरंगे को सलामी देने के बाद फायर कर्मी ने जनता की सेवा के लिए शपथ ली। अग्निशमन अधिकारी ने अपने कर्मियों को मेहनत और बहादुरी से काम करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के बाद सभी को लड्डू वितरित किए गए।

फायर स्टेशन की सजावट विशेष रूप से की गई थी। मुख्य द्वार और ध्वजारोहण स्थल को फूल मालाओं से सजाया गया। जमीन पर चूने से सुस्वागतम लिखा गया और फूलों की पंखुड़ियों से सजावट की गई। फायर स्टेशन में लगी महापुरुषों की तस्वीरों पर माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।