दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

बरेली सीबीगंज दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पत्नी की गला दबाकर हत्या के आरोपी पति को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदायूं के थाना दातागंज के गांव देवनी निवासी सफरुद्दीन ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सोनम (22) का निकाह नवंबर 2024 में सीबीगंज थाने के सनौआ रोड बिधौलिया निवासी शाहिद के साथ किया था। ससुराली पांच लाख रुपये की मांग लेकर सोनम का उत्पीड़न करते थे। को पांच अगस्त की रात ससुराल वालों ने गला दबाकर सोनम की हत्या कर दी थी। उन्होंने सोनम के पति शाहिद, ससुर वली हसन, सास समसा, ननद सितारा, जेठ सद्दाम, डाबर और जेठानी हसनूर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर सीबीगंज अभिषेक कुमार ने बताया कि बुधवार को सनौआ मोड़ से शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।