फिरोजपुर को जल्द मिलेगी वंदे भारत ट्रेन; फिटनेस रिपोर्ट को मंजूरी!राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी

फिरोजपुर को जल्द मिलेगी वंदे भारत ट्रेन; फिटनेस रिपोर्ट को मंजूरी

फिरोजपुर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने बताया कि सीमावर्ती ज़िले फिरोजपुर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी और फिरोजपुर व फाजिल्का के लिए प्रमुख रेल लाभों की मांग की थी।

बैठक के दौरान, सोढ़ी ने अनुरोध किया कि औद्योगिक रूप से पिछड़ा यह ज़िला विकास के पथ पर अग्रसर होकर सर्वांगीण विकास हासिल कर सके, इसके लिए वंदे भारत ट्रेन फिरोज़पुर से शुरू की जाए। उनके अनुरोध पर अमल करते हुए, मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को फिटनेस रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए। सोढ़ी के अनुसार, रेल विभाग ने फिटनेस रिपोर्ट को मंज़ूरी देकर मंत्रालय को भेज दिया है।

प्रस्तावित वंदे भारत रेलगाड़ी फिरोजपुर से शुरू होकर बठिंडा, पटियाला और राजपुरा होते हुए दिल्ली तक जाएगी, जिससे आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काफी लाभ होगा।

सोढ़ी ने कहा कि रेलवे ने पहले ही फिरोजपुर से रामेश्वरम, हरिद्वार और नांदेड़ साहिब के लिए ट्रेनें उपहार स्वरूप दे दी हैं तथा उनके प्रयासों से चंडीगढ़ ट्रेन सेवा भी पुनः शुरू कर दी गई है।

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि फिरोज़पुर उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि है, और वे केंद्र में लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए समर्पित प्रयास करते हैं। स्थानीय लोगों को अपने परिवार का हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार फिरोज़पुर के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। सोढ़ी ने यह भी घोषणा की कि मार्च 2026 से पहले फिरोज़पुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा, जिसके तुरंत बाद ओपीडी सेवाएँ शुरू हो जाएँगी।