सलोन ब्लॉक में निकला भव्य तिरंगा यात्रा

रायबरेली।सलोन ब्लाक में तिरंगा यात्रा भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह की अगुवाई में निकाला गया।जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अशोक कुमार व विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी रहे।यह तिरंगा यात्रा निकालकर प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री योगीआदित्यनाथ की तरफ से आजादी में अपना योगदान देने वाले शहीद देश भक्तों को याद किया गया।शहीदों की कुर्बानी को हर घर हर व्यक्ति को याद दिलाने व राष्ट्र हित में कार्य करने की प्रेरणा दी गई।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सलोन चन्द्र प्रकाश गौतम,तहसीलदार कविता सिंह,खण्ड विकास अधिकारी सलोन शशिकुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह,एडीओ पंचायत जीतेन्द्र सिंह,एड़िओ आईएसबी राममिलन,प्रधान संघ अध्यक्ष रामकुमार जायसवाल,बृजेश शुक्ला,महिला मोर्चा अध्यक्ष सलोन सीमा उपाध्याय,मुन्ना उपाध्याय, रोहित गुप्ता आदि सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।