कक्षा चार की छात्रा को शिक्षिका ने पीटा मां ने कोतवाली में की शिकायत

रायबरेली।कक्षा चार में पढ़ने वाली बच्ची के साथ शिक्षिका के मारपीट को छात्रा की मां ने नगर कोतवाली तहरीर दी।तहरीर में कल्पना तिवारी ने बताया कि वर्तमान में नगर के खाली सहट में रहती है।उसके दो बच्चे है दोनों राजर्षी राम पाल सिंह वैदिक बाल विधा मंदिर में पढ़ते है।कल्पना तिवारी ने बताया कि बेटी सौभाग्या तिवारी कक्षा चार में पढ़ती है।उनकी शिक्षिका ने बेटी को मारा पीटा और हाथ से खून निकल आया,सौभाग्या तिवारी ने घर पहुंचने पर अपनी मां को बताया,मां द्वारा शिक्षिका को फोन किया तो शिक्षिका ने कहा दोबारा नहीं होगा।किंतु 07 अगस्त को पुनःबेटी को मारा पीटा।कल्पना तिवारी ने शिक्षिका को फोन किया तो शिक्षिका ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया,जिस पर बच्ची को लेकर मां विद्यालय पहुंची जहां पर बाबू ने धमकी दिया और विद्यालय परिसर से बाहर खदेड़ दिया।छात्रा की मां ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।