गुड्स ट्रैफिक के क्षेत्र में प्रयागराज मंडल की नई उपलब्धि — पीपीजीसीएल प्लांट से फ्लाई ऐश की पहली रेक की लोडिंग

गुड्स ट्रैफिक के क्षेत्र में प्रयागराज मंडल की नई उपलब्धि ? पीपीजीसीएल प्लांट से फ्लाई ऐश की पहली रेक की लोडिंग

प्रयागराज मंडल ने माल यातायात (गुड्स ट्रैफिक) के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। प्रयागराज मंडल के बारा क्षेत्र में स्थित प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (PPGCL) प्लांट से फ्लाई ऐश की पहली रेक की लोडिंग दिनांक 12.08.2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

यह रेक पीपीजीसीएल साइडिंग से लोड होकर मैरवा (MW) बिहार के लिए रवाना की गई। इस पहली रेक से रेलवे को कुल ₹19,07,753/- का राजस्व प्राप्त हुआ।

इस उपलब्धि में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) आकांशु गोविल एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने बेहतर योजना, समन्वय और कार्यकुशलता का परिचय देते हुए इस लोडिंग को सफलतापूर्वक पूरा किया।

इस सफलता से न केवल मंडल के माल यातायात राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि भविष्य में पीपीजीसीएल प्लांट से फ्लाई ऐश के निरंतर परिवहन का मार्ग भी प्रशस्त होगा। यह कदम पर्यावरणीय दृष्टि से भी सकारात्मक है, क्योंकि फ्लाई ऐश का पुनः उपयोग निर्माण एवं औद्योगिक क्षेत्रों में किया जा सकेगा।