ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन ने भारतवर्ष के समस्त 17 जोन के 69 मंडलों में आइस्मा पॉवर डे के उपलक्ष्य में स्टेशन मास्टर्स संवर्ग के हित की डिमांड्स का मेमोरेंडम दिया।

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन ने भारतवर्ष के समस्त 17 जोन के 69 मंडलों में आइस्मा पॉवर डे के उपलक्ष्य में स्टेशन मास्टर्स संवर्ग के हित की डिमांड्स का मेमोरेंडम दिया।

इस गौरवान्वित पलों में आज आइस्मा मुरादाबाद मंडल कार्यकारिणी के उपस्थित पदाधिकारियों ने नवनियुक्त श्रीमान मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्या का बुके एवं आइस्मा 2025 की डायरी देकर मंडल में अभिनन्दन किया तथा आपको अपनी एसोसिएशन की कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों से अवगत कराया तथा साथ ही बताया कि स्टेशन मास्टर संगठन AISMA FOR MASTERS AND MASTERS FOR NATION के थीम पर ही अपनी कार्यप्रणाली केंद्रित रखती है एवं रेल तथा देश हित में समर्पित इस कैडर के हितों की रक्षा के लिए मंडल में अपने मुखिया से सकारात्मक अपेक्षा रखती है।

आज DEC की मीटिंग के पश्चात प्रवर मंडल परिचालन प्रबंधक तथा प्रवर मंडल कार्मिक अधिकारी से भी अपनी समस्याओं के मेमोरेंडम में निहित विषयों पर बिन्दुवार चर्चा काफी विस्तृत एवं स्वस्थ वातावरण में गंभीर रूप से हुई,जिसमें प्रमुख मांग प्रत्येक स्टेशन मास्टर कक्ष के साथ अटैच टॉयलेट,स्वच्छ पीने का RO जल,महिला स्टेशन मास्टर्स के लिए अलग से वॉशरूम एवं चेंजिंग रूम,12 घंटे रोस्टर का उन्मूलन, अतिरिक्त ड्यूटी से अर्जित ओवरटाइम भत्ते का शीघ्र भुगतान,संरक्षा दृष्टि से वाणिज्य ड्यूटी से राहत आदि सम्मिलित रहे।

इस अवसर पर मंडल सचिव कुंवर सिंह,मंडल अध्यक्ष नरसी लाल मीणा,जोनल सचिव एस परिहार,जोनल समन्वय सचिव राजेंद्र रणाकोटी,जोनल उपाध्यक्ष अमरीश यादव ,शाखा सचिव मुरादाबाद शुभम,लक्सर शाखा सचिव मुनेश मीणा,हापुड़ से सचिव रोहित कुमार,अमित भटनागर,आशीष शर्मा,प्रदीप साहू,स्टेशन अधीक्षक मुरादाबाद महेंद्र एवं मुरादाबाद मंडल में नारी शक्ति की प्रतिनिधि सहायक मंडल सचिव दरक्षा ज़ाहिर की कैडर हित में प्रशंसनीय एवं वंदनीय उपस्थिति रही।