लोहरवाड़ा स्थित मां भगवती वैष्णवी देवी मंदिर में रक्षाबंधन पर हुआ विशेष श्रृंगार

अजमेर ( राहुल कुमार वर्मा ) अजमेर जिले के नसीराबाद उपखंड क्षेत्र के ग्राम लोहरवाड़ा, टैंक नंबर 5 पर स्थित ऐतिहासिक और श्रद्धा का केंद्र मां भगवती वैष्णवी देवी मंदिर में शनिवार को श्रावण सुदी पूर्णिमा एवं रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर माता का भव्य एवं विशेष श्रृंगार किया गया।

मंदिर पुजारी अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि रक्षा बंधन के पावन अवसर पर मां का श्रृंगार दर्शनीय रहा। सुबह से ही श्रद्धालु परिवारों सहित मंदिर पहुंचकर मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। मंदिर प्रांगण में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा।

पुजारी ने भक्तों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जगत जननी मां जगदंबा आप सभी को बल, बुद्धि और विद्या प्रदान करें, आर्थिक एवं मानसिक रूप से संपन्न रखें और अकाल मृत्यु से सदैव दूर रखें।

मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां हर त्यौहार पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विशेष पूजा-अर्चना होती है।

"मंदिर परिसर में इन दिनों जीर्णोद्धार का कार्य भी चल रहा है। इस पुण्य कार्य में सहयोग करने के इच्छुक श्रद्धालु सीधे मंदिर पुजारी से संपर्क कर सकते हैं।"