इज्जतनगर मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों को लेकर क्या किया! जानिए....

इज्जतनगर मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 55335/55336 कासगंज-मथुरा छावनी-कासंगज सवारी गाड़ी को गंगापुर सिटी तक एवं 55339/55340 कासगंज-मथुरा छावनी-कासंगज सवारी गाड़ी को अछनेरा जंक्शन तक 8 अगस्त से 20 अगस्त, 2025 तक के लिए अस्थाई रूपसे मार्गवर्द्धन कर चलाया जाएगा। जिसकी समय सारणी निम्नवत् है

55335 कासगंज-गंगापुर सिटी सवारी गाड़ी मथुरा जंक्शन से 15.20, भरतपुर जं. से 15.55 बजे, बयाना जं. से 16.25 बजे, हिंडौन सिटी से 16.55 बजे, श्रीमहावीरजी से 17.07 बजे प्रस्थान कर गंगापुर सिटी 18.20 बजे पहुँचेगी। जबकि वापसी में उसी दिन 55336 गंगाुपर सिटी-कासंगज सवारी गाड़ी गंगापुर सिटी से 19.00, श्रीमहावीरजी से 19.25 बजे, हिंडौन सिटी से 19.37 बजे, बयाना जं. से 20.05 बजे, भरतपुर जं. से 20.40 बजे छूटकर मथुरा जंक्शन से 22.10 बजे पहुँचेगी।55339 कासगंज-अछनेरा सवारी गाड़ी मथुरा जंक्शन से 23.50 बजे, अगले दिन भैंसा से 00.15 बजे, परखम से 00.27 बजे प्रस्थान कर अछनेरा जं. 01.00 बजे पहुँचेगी। जबकि वापसी में 55340 अछनेरा -कासंगज सवारी गाड़ी अछनेरा से 04.20 बजे, परखम से 04.35 बजे, भैंसा से 04.47 बजे छूटकर मथुरा जंक्शन से 05.35 बजे पहुँचेगी।उपरोक्त दोनों सवारी गाड़ियां कासगंज-मथुरा छावनी-कासंगज के मध्य निर्धारित समय-सारणी के अनुसार संचालित होंगी।

संजीव शर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक