जोधपुर रेलवे यार्ड में चलाया सघन स्वच्छता अभियान

जोधपुर रेलवे यार्ड में चलाया सघन स्वच्छता अभियान

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने "स्वच्छता अभियान" के अंतर्गत शुक्रवार को एक विशेष मास स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। यह अभियान एआरटी जोधपुर के पास स्थित रेलवे क्षेत्र में चलाया गया, जहां रेलवे कर्मचारियों ने मिलकर स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने के लिए व्यापक सफाई कार्य किया।

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन और उसके आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाना और यात्रियों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था। अभियान के दौरान रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेनों, प्लेटफार्मों, शौचालयों, और अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई की।

डीआरएम ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से न केवल स्वच्छता को बढ़ावा दिया गया बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा और रेलवे क्षेत्र की सुंदरता में भी योगदान दिया गया। इस अभियान का संदेश यह था कि स्वच्छता केवल एक दिन का काम नहीं, बल्कि एक निरंतर प्रयास होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि यह अभियान 1 अगस्त से 15 अगस्त तक जारी रहेगा और इसके माध्यम से रेलवे क्षेत्र में और भी अधिक सफाई और जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा।