प्रयागराज मण्डल के स्टेशन एवं गाड़ियों में चलाया गया स्वच्छता अभियान 

प्रयागराज मण्डल के स्टेशन एवं गाड़ियों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

राष्ट्रव्यापी चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.08.2025 को प्रयागराज मण्डल के स्टेशन एवं गाड़ियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया । ज्ञात हो कि स्वतंत्रता दिवस -2025 के अवसर पर दिनांक 01/08/2025 से 15/08/2025 तक भारत सरकार के 15 दिवसीय राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल में भी दिनांक 01.08.2025 से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता शपथ, नुक्कड़ नाटक, वर्कशॉप, श्रमदान, वृक्षारोपण, कूड़ेदान का प्रयोग, बोतल क्र्शिंग मशीनों की जांच, प्लास्टिक के प्रोयग को कम करना एवं स्टेशनों व गाड़ियों में साफ सफाई के गहन अभियान चलाये जा रहे हैं । इसके साथ पेयजल, फूड ववेंडरों एवं बेस किचिन, फूड प्लाज़ा, कैटरिंग स्टाल की जांच के अभियान भी चलाये जा रहे हैं ।

15 दिवसीय राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के क्रम में आज प्रयागराज मण्डल में स्टेशनों पर कैंटीन, खान पान स्टाल एवं गाड़ियों की पैंट्रीकार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में टूण्डला स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12321 हावड़ा- छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुबई मेल की पैंट्रीकार की खानपान की व्यवस्थाओं को चेक किया गया एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया ।

स्वच्छता अभियान के क्रम में आज प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, कानपुर सेंट्रल, कानपुर अनवरगंज, फ़िरोज़ाबाद, शिकोहाबाद, सराय भूपत टूण्डला, चोला, एकदिल, सोमना, बरगढ़, एवं दादरी आदि स्टेशनों पर गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया ।