दंतौर नयागांव में पौधारोपण किया गया हवन यज्ञ भी किया गया

खाजूवाला ( रामलाल लावा) दंतोर के चक 4 एन जी एम नयागांव विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया । इस मौके पर समाजसेवी सही राम पूनिया बृजलाल जाट चुन्नीलाल बिश्नोई सहित बहुत संख्या में ग्रामीणों ने करीबन 300 पौधे लगाए ।वही इस मौके पर समाजसेवी पूनिया ने कहा कि जीवन का अभिन्न अंग हरियाली है । पौधारोपण हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है । हमें इससे ऑक्सीजन मिलती है और वातावरण को शुद्ध करती है ।

समाजसेवी सहीराम पूनिया ने कहा कि आगे भी 500 पौधे और लगाने का कार्यक्रम है । इसके साथ ही इसकी सार संमभाल भी जरूरी है । हम उसका भी बेखुदी से ध्यान रखेंगे वही इस पोधारोपण कार्यक्रम में समाज से राजूराम सुशील विजयपाल बिंदा सिंह दर्शन सिंह सुखदेव सिंह सुनील गिला सहित सैकड़ो की तादाद लोग उपस्थित रहे और तन मन से सेवा दी। इसके साथ ही इंद्र भगवान को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ भी किया यज्ञ में प्रसादी भी की और अच्छी बारिश होने की कामना की।