मंदिर हटाकर मजार बनाने के आरोप, ग्रामीणों का विरोध

फर्रुखाबाद। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के शिवरई मठ गांव में तनाव फैल गया जब ग्रामीणों ने सैकड़ों साल पुराने शिव मंदिर को हटाकर मजार बनाए जाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि मठ के अंदर वर्षों पुराना शिव मंदिर था, जिसमें भगवान शिव की मूर्ति स्थापित थी और वहां कई प्राचीन मूर्तियां तथा घंटे भी मौजूद थे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने शिव मूर्ति को हटाकर फेंक दिया और मंदिर की जगह मजार बना दी। इसके अलावा, विवादित स्थान पर तीनों तरफ गेट बंद करके बोर्ड लगा दिया गया, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया।

इस घटना के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और मठ को बंद करने तथा बोर्ड लगाए जाने का विरोध किया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अराजक तत्वों ने मठ में बनी एक कब्र को भी नुकसान पहुंचाया था, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

सूचना मिलते ही सीओ कायमगंज भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।