निगोही रजवाहा नहर कटने की सूचना मिलते ही किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने लिया संज्ञान अधिकारियों से वार्ता कर शुरु कराया कार्य

बडेपुरा मरोरी के ग्राम प्रधानगौरी शंकर अग्निहोत्री ने फोन पर जानकारी दी निगोही नहर ब्रांच का पटरा कट जाने से पानी के तेज वहाव से किसानो की फसले खराब हो रही हैं इसकाे जल्द सही कराया जाए जिस पर सुबह प्रातः 7:00 बजे ही मुख्य अभियंता शारदा सागर खंड को कटी नहर सही करने को वार्ता की उन्हें बताया कि किसानों की सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद हो जाएगी इस पर उन्हाेने संज्ञान तत्काल लिया तहसील प्रशासन लेखपाल कानून से वार्ता की हल्का लेखपाल रूपेश सिंचाई विभाग के एसडीओ पुलिस अधिकारी सभी मौके पर पहुंचे और मजदूर भाइयों को लगाकर मशीन लगाकर पूरा प्रयास किया जिस पर अब कटी नहर को सही कर लिया गया है और मौके पर हम लोगों ने भी समझा यह विभागीय और प्रशासन के अधिकारियों के ज्वलंत समस्या को तत्काल समाधान करने का यह जो बदलाव दिख रहा है यही पीलीभीत के बदलाव का संकल्प श्री जितिन प्रसाद जी सांसद पीलीभीत एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ने जनता के बीच में लिया था की समस्याएं आएंगी लेकिन उनका समाधान तुरंत होना चाहिए और इसका तुरंत समाधान हुआ बीसलपुर बरेली भड़रिया मोड बरेली रास्ते दोनों तरफ अतिक्रमण और आबादी दुकान होने के कारण बारिश मौसम में वहां पर भयंकर जल भराव की दो-तीन दिनों से सूचनाओं लगातार मिल रहीं थी जब मौके में गया देखा उसके बाद आज ही शशांक भार्गव अधिशासी अभियंता pwd nh खंड से तत्काल वार्ता कर मार्ग बरेली से बीसलपुर होते हुए लखीमपुर तक सीधे जाने वाला मार्ग है इस पर अत्यधिक दिक्कत हो रही है इस पर दुर्घटनाएं होने की संभावना है जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लिया और भड़रिया मोड पर भी पानी के निकास का जो वैकल्पिक नाली खुदाई करके कार्य हो रहा है एक नाली बनाकर पानी निकाला जा रहा है कहीं पर भी इस समय समस्या पर अगर बारिश के समय इस प्रकार की नहर ओवरफ्लो होने से अधिक बारिश होने से कट गयी लेकिन उसका समाधान तत्काल कराया जाना ही जन प्रिय सांसद जितिन प्रसाद की पहचान है हम सबको इसी तरह से आप सबका सहयोग मिलता रहा तो निश्चित तौर से कहीं पर भी समस्या छोटी हो बड़ी हो उसका समाधान इस तरीके से कराया जाना हम सब की जिम्मेदारी है क्योंकि हम सब ने जितिन प्रसाद को सांसद बना कर भेजा तो इसी उम्मीद से की कोई समस्या सामाजिक ज्वलंत है तो उसका तत्काल समाधान हो लगातार बारिश हो रही है और बाढ़ का भी पानी आने की संभावना है देवहा नदी और शारदा में डाम से पानी छोड़ दिया गया है इस पर भी ज्यादा पानी छोड़ने से और भी समस्याएं आएंगी हम आप सबसे आग्रह करेंगे कि हम लोग जो नदियों किनारे के लोग हैं जहां बाढ़ की ज्यादा स्थिति विकराल हो सकती है वहां पर सब लोग सावधानी बरते अधिकारियों को भी यह पूर्व से ही मीटिंग में अभी स्वतंत्र देव बाढ़ सिंचाई मंत्री आये उन्होंने भी कहा था बताया कि पिछली बार बहुत बाढ़ से हानि हुई डाम से एक बार में पानी छोड़ देने से अब यह पानी दोबारा ऐसी स्थिति इस वार न बने डामों से पानी बार-बार थोड़ा-थोड़ा करके छोड़ा जाए जिससे सरकारी भी क्षति न हो और फसल का ज्यादा
नुकसान न हो जान माल का भी नुकसान ना हो इसलिए इस सब पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है और जो भी जागरूक लोग हैं सामाजिक लोग हैं सोशल मीडिया से प्रिंट मीडिया से कहीं से भी कोई जानकारी मिलती है उससे भी निरंतर जितिन प्रसाद जी दिल्ली पार्लियामेंट में हों मंत्रालय में या आवास पर संज्ञान लेते हैं और हम भी निरंतर क्षेत्र में रहकर देख रहे हैं कि जहां कल शारदा किनारे बाढ़ में इसलिए देख रहे थे और परसों पीलीभीत के पंसोली में रोड कट रहा था वहां पर तत्काल सही करने कहा गया बीसलपुर के दो जगह पर समस्याे बनी तो यह सब समस्याओं लगातार समाधान होता रहे यही हम सब की जिम्मेदारी है