अन्तर मण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन समारोह और पुरस्कार वितरण आयोजित

अन्तर मण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन समारोह और पुरस्कार वितरण आयोजित

प्रतियोगिता में मुख्यालय बनी विजेता

महाप्रबंधक ने किए पुरस्कार वितरित और विजेताओं को किया सम्मानित

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दो दिवसीय अन्तर मण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025 (सांस्कृतिक महोत्सव ) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्यालय की टीम प्रथम स्थान पर तथा आगरा मंडल द्वितीय एवं प्रयागराज मंडल तीसरे स्थान पर रही। इस सांस्कृतिक महोत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह स्पन्दन रेल अधिकारी क्लब में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपेन्द्र चन्द्र जोशी महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे थे। महाप्रबन्धक द्वारा विजेताओं को पुरस्कार एवं मण्डल शील्ड प्रदान की गई। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल को भी शील्ड एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत गायन, एकल शास्त्रीय नृत्य, वादन शास्त्रीय, मोनो एक्टिंग में मुख्यालय विजेता बनी। समूह नृत्य में प्रयागराज मंडल, वादन लाइट, नाटक, स्किट, एवं मिमिक्री में आगरा मंडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय एवं सभी मण्डलों व इकाईयों के 110 प्रतिभागियों ने नाट्य, नृत्य, वाद्य एवं संगीत की 10 उप विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी।

ज्ञात हो कि, प्रतियोगिता का उदघाटन दिनांक 04-08-2025 को द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया था। प्रतियोगिता को उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में आयोजित किया गया तथा पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन स्पन्दन रेल अधिकारी क्लब उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है ।

प्रथम बार आयोजित अन्तर मण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में डिस्काउन्ट के दुल्हे , लखन पटवारी, नाई का रहस्य, तथा फटी पैन्ट शीर्षक वाले नाटको का मंचन किया गया। मोनो एक्टिग की उपविधा में बुढ़ी मां, हमारी मुनिया, लाइफ आफ स्ट्रगलर जैसी मनमोहक प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा दी गयी। नृत्य विधा में ब्रज की होली, राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति क्रमश: प्रयागराज मंडल एवं मुख्यालय की टीमों के द्वारा दी गयी।

समापन समारोह में भी कुछ चुनिंदा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सभी विभागाध्यक्ष तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। प्रत्येक टीम द्वारा पाये गये मेडलों के योग से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय ओवर आल बेस्ट परफारमेन्स टीम का चयन किया गया।

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय मण्डलों एवं इकाईयों के प्रतिभागियों ने अपने कला कौशल से इस सांस्कृतिक महोत्सव में उपस्थित सभी जनो को आनन्दित किया।