प्रदेश स्तरीय भुजंगभुजा प्रतियोगिता में प्रथम शुक्ला ने जीता गोल्ड मेडल*

बांगरमऊ उन्नाव पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय भुजंगभुजा प्रतियोगिता में कस्बा गंज मुरादाबाद निवासी होनहार छात्र ने गोल्ड मेडल जीतकर माता पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नागरिकों ने छात्र की इस उपलब्धि पर उसे सम्मानित किया।

बीते नाग पंचमी के अवसर पर पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में हिंद आर्म रेसलिंग क्लब लखनऊ द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में प्रदेश स्तरीय भुजंगभुजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 60 किलो भार वर्ग में कस्बा गंजमुरादाबाद के मोहल्ला खत्रियाना निवासी 17 वर्षीय प्रथम शुक्ला ने फाइनल राउंड में वाराणसी के खिलाड़ी सौरभ गुप्ता को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। ज्ञात हो छात्र प्रथम शुक्ला बीते वर्ष इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इस वर्ष आनलाइन जे ई मेंस की पढ़ाई कर रहा है। आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में कई जनपदों के खिलाड़ियों के मध्य हुई प्रतियोगिता में कुल 12 राउंड जीतने के बाद फाइनल अपने नाम कर गोल्ड मेडल हासिल किया। उसकी कामयाबी से आज मंगलवार को पिता पुनीत कुमार उर्फ पिंकू शुक्ला व ताऊ विनीत कुमार शुक्ला, शुभेंदु दीक्षित, शशांक कश्यप व मयंक मौर्य आदि सहित तमाम नागरिकों ने सम्मानित कर छात्र का उत्साहवर्धन किया। आयोजन में एशियन रेफरी राहुल राज व हिमांशु मिश्रा आदि सहित संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।