जरार/मनिकौरा के सभी संविदा कर्मी वेतन कटौती समय से वेतन मिलने से कार्य बहिष्कार

कुशीनगर जटहा बाजार में विद्युत संविदा मजदूर संगठन के बैनर तले जरार/मनिकौरा के सभी संविदा कर्मी कन्हैया विश्वकर्मा की अध्यक्षता में अपनी प्रमुख मांग को - हमारे पांच संविदा कर्मियों का फेशियल हाजिरी नहीं लग रहा है,फुल मंथ कार्य करने के बावजूद अघोषित वेतन कटौती और समय से वेतन न मिलने के कारण बिवश होकर उपखंड अधिकारी के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। कार्य बहिष्कार में सहादत अंसारी, दत्तात्रेय पांडेय, एहसान अंसारी, सन्नी गौतम, अनिल शर्मा, प्रेम चौरसिया, राकेश,हरेन्द्र यादव विद्यानंद गौतम, प्रवीण जायसवाल कमलेश कुशवाहा रामनरेश मिश्रा नूर मोहम्मद आदि लोग शामिल रहे। जब तक मांग पूरी नहीं होती है तब तक कार्यबहिष्कार जारी रहेगा।कल दिनांक 06/08/2025 से एक्शियन आपिस के समकक्ष कार्यबहिष्कार किया जाएगा।