रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा:पाली एवं नोखा स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन

रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा:पाली एवं नोखा स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन

जोधपुर। भारतीय रेलवे के "स्वच्छता पखवाड़ा" (1 से 15 अगस्त) के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में पाली एवं नोखा रेलवे स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, यात्री प्रतीक्षालय, शौचालयों एवं ट्रेनों की सफाई सुनिश्चित करना तथा यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

अभियान की शुरुआत प्रभात फेरी एवं स्वच्छता रैली के साथ हुई, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। "स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत" एवं "रेलवे की शान - स्वच्छ स्टेशन" जैसे नारों के माध्यम से जन-जागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता की शपथ ली और स्टेशन परिसर में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।