हरदोई में प्रशासनिक फेरबदल, IAS नारायणी भाटिया बनी सण्डीला की नई एसडीएम, डॉ. अरुणिमा को अतिरिक्त प्रभार, डीएम अनुनय झा ने किया बदलाव

हरदोई। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत हरदोई जनपद में डीएम अनुनय झा ने प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। विशेष सचिव, नियुक्ति अनुभाग-1, लखनऊ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जनहित व प्रशासनिक कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और डिप्टी कलेक्टर्स का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण/नई तैनाती की गई है।
जारी आदेश के अनुसार, नारायणी भाटिया को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट, सण्डीला के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव, जो पूर्व में सण्डीला की एसडीएम थी, को अब अतिरिक्त अधिकारी प्रथम, कलेक्ट्रेट हरदोई के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अतिरिक्त, गरिमा सिंह, जो वर्तमान में उपजिलाधिकारी (न्यायिक), शाहाबाद के पद पर कार्यरत हैं, को अब उसी पद पर स्थायी रूप से तैनात कर दिया गया है। साथ ही उनका अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त अधिकारी प्रथम, कलेक्ट्रेट समाप्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी नवीन तैनाती पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें। यह आदेश तत्काल प्रभावी माना जाएगा।
प्रशासनिक फेरबदल से जिले में प्रशासनिक कार्यों की गति और प्रभावशीलता में अपेक्षित सुधार की संभावना जताई जा रही है।