मंडी परिसर में किसान विरोधी गतिविधियों को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु ने की कार्रवाई की मांग। जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

पीलीभीत,
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि सब्जी व फल मंडी, पीलीभीत में किसानों के हितों की लगातार अनदेखी हो रही है। 9 जुलाई 2025 को यूनियन द्वारा सौंपे गए 14 सूत्रीय मांगपत्र के संबंध में प्रशासन द्वारा कुछ कार्यवाही तो की गई, लेकिन उसके बाद मंडी में एक सुनियोजित साजिश के तहत किसान नेताओं को डराने-धमकाने का प्रयास किया गया।
जिलाध्यक्ष के अनुसार, मंडी परिसर में किसानों के लिए बनाए गए नीलामी चबूतरे पर व्यापारियों ने अवैध कब्जा कर लोहे की जाली लगाकर चारों ओर से घेर लिया है, जिससे किसान नीलामी में भाग नहीं ले पा रहे। इसके अलावा, किसानों से 5% की अवैध कटौती, बिना शासनादेश के केला पकाने का प्लांट, गरीबी रेखा के नीचे आवंटित होने वाली दुकानों में फर्जीवाड़ा और थोक लाइसेंस की आड़ में फुटकर बिक्री के नाम पर अवैध वसूली जैसे गंभीर मामले सामने आए हैं।
जब इन मामलों में प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किए गए, तो 2 अगस्त को चिंटू ठाकुर व अमित गंगवार नामक व्यक्तियों ने व्यापारियों को उकसाकर मंडी में हंगामा किया और ज्ञापन देकर कार्रवाई रोकने का दबाव बनाया। प्रार्थी के अनुसार, जब वह मंडी से अपने घर लौट रहा था, तभी उक्त व्यक्तियों ने उसे रास्ते में घेर लिया और धमकाते हुए कहा कि वह मंडी सचिव पर की जा रही कार्यवाही वापस ले।
प्रार्थी ने आरोप लगाया कि चिंटू ठाकुर व अमित गंगवार हिस्ट्रीशीटर हैं जिन पर कई जनपदों में लूट, डकैती जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और वे जिला बदर भी रह चुके हैं। उक्त लोग स्वयं को किसी अन्य किसान संगठन से जुड़ा बताकर भ्रम फैला रहे हैं, जबकि उनकी गतिविधियाँ पूरी तरह किसान विरोधी हैं। मंडी सचिव कार्यालय के बाहर उनके द्वारा भड़काऊ व अपमानजनक नारेबाजी भी की गई, जिसकी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरों में उपलब्ध है।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने मांग की है कि उक्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कराई जाए, उन्हें मंडी परिसर में प्रवेश से प्रतिबंधित किया जाए और किसानों को भयमुक्त वातावरण में काम करने दिया जाए।
ज्ञापन पर प्रदेश संगठन मंत्री शिव चरणलाल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता, तहसील अध्यक्ष नंद किशोर, मंडल अध्यक्ष लालू मिश्रा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष निसार शाह, बीसलपुर तहसील महामंत्री अमित दीक्षित, योगेश अवस्थी, नरेंद्र गंगवार जिला उपाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष अमरिया रामगोपाल प्रजापति, जिला महासचिव रघुवर सिंह रघुवर सिंह, जिला सचिव डालचंद मौर्य, तहसील उपाध्यक्ष पूरनपुर कुलदीप मिश्रा, पूरनपुर तहसील मीडिया प्रभारी पत्रकार संघ सबलू खा, ललौरी खेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सुखलाल गंगवार, बालमुकुंद प्रजापति, तहसील पूरनपुर अध्यक्ष रुसान अहमद सोनू उर्फ आमिर, रीना, लीलावती, कोकिला देवी, दुलारो देवी, सुखदई, नीलम, दौलतसिंह प्रजापति, मुरारी लाल, भगवानदास, सुरेश चंद्र, प्रेम पाल, शिशुपाल, नेतराम, ओमप्रकाश राजपूत समेत दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।