जम्मू मंडल में आयोजित खानपान स्टॉल संबंधी ई नीलामी का परिणाम घोषित! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल...

जम्मू मंडल में आयोजित खानपान स्टॉल संबंधी ई नीलामी का परिणाम घोषित

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री उचित सिंघल के नेतृत्व में स्टॉल संबंधी ई नीलामी का परिणाम 04 अगस्त 2025 को घोषित किया गया । जिसमें जम्मू मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

मुकेरियां रेलवे स्टेशन पर एक

खानपान स्टॉल का आवंटन किया गया?। जिसमें प्रथम वर्ष के लिए 1,32,555/- रुपये की दर से अग्रिम 05 वर्षों के लिए अनुबंध का कुल मूल्य 7,82,047.5/- रुपये है। कश्मीर घाटी के मझोम रेलवे स्टेशन पर एक खानपान इकाई का आवंटन प्रथम वर्ष के लिए 90,555/- रुपये की दर से अग्रिम 05 वर्षों के लिए अनुबंध का कुल मूल्य 5,34,274.5/- रुपये है।

बारी ब्राह्मणा रेलवे स्टेशन पर एक खानपान स्टॉल का आवंटन प्रथम वर्ष के लिए 49,600/- रुपये की दर से अग्रिम 05 वर्षों के लिए अनुबंध का कुल मूल्य ₹2,92,640/- है।

इसी प्रकार गुलेर रेलवे स्टेशन पर एक खानपान इकाई का आवंटन ₹49,980/- की दर से एक वर्ष तथा अग्रिम 05 वर्षों के लिए अनुबंध का कुल मूल्य ₹2,94,882/- है।

नगरोटा सूरियां रेलवे स्टेशन पर एक खानपान इकाई का आवंटन ₹47,786/- की दर से एक वर्ष के लिये तथा अग्रिम 05 वर्षों के लिए अनुबंध का कुल मूल्य ₹2,81,937/- है।

हिमाचल प्रदेश के नूरपुर रेलवे स्टेशन पर एक खानपान इकाई का आवंटन ₹48,555/- की दर से एक वर्ष तथा अग्रिम 05 वर्षों के लिए अनुबंध का कुल मूल्य ₹2,94,882/- है।

दिनांक 04.08.2025 को आवंटित कुल अनुबंध मूल्य ₹ 24,72,255 है।

उल्लेखनीय है कि गुलेर, नगरोटा सूरियां और नूरपुर में एनजीकेवी स्टेशनों के लिए पहली बार निविदा आवंटित की गई है। इसके अलावा, बार-बार प्रयास करने के बाद बारी ब्राह्मणा स्टेशन का भी निविदा आवंटित किया गया है।