डीएम एवं एसपी ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं

पीलीभीत। शनिवार को कलीनगर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 20 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 6 शिकायतों का समाधान कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे विभागीय शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। समाधान दिवस की बड़ी राहत उस समय देखने को मिली जब 13 मृतक खातेदारों की खतौनियां उनके वारिसों को सौंपी गई। इनमें कलीनगर, टांडा सूरत, डगा, परसरापुर, जरा, गजरौला कलां, सुखदासपुर, दयालपुर, व प्रहलादपुर गांवों के नाम शामिल है। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में पौधोंरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत सचिवालयों में सचिवों, लेखपालों व संबंधित कर्मचारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किए जाएं, जिससे ग्रामीणों को शिकायत में आसानी हो। उन्होंने लेखपालों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि वे भी अपने-अपने गांव जाकर विरासत दर्ज करने की कार्रवाई तेज करें और शिकायतों का आपसी समन्वय से त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आलोक कुमार, लोक निर्माण एवं विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, समाज कल्याण अधिकारी, पूर्ति अधिकारी सहित के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।