आंवला-वजीरगंज रोड पर लूट के बाद पत्नी की हत्या कर लूटे आभूषण

बरेली के आंवला से वजीरगंज मार्ग पर बीती रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से घर वजीरगंज, बदायूं लौट रहा था, तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने महिला से जेवरात लूट लिए और विरोध करने पर पति-पत्नि पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, महिला बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है। सूचना मिलते ही अनुराग आर्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा मय पुलिस फोर्स के रात्रि में घटना स्थल पर पहुँच गए और मौका मुआयना कर एसओजी एवं फाॅरेन्सिक भी मौके पर बुला लिया तथा तीन टीमें घटना के खुलासे के लिए एसपी दक्षिण के निर्देशन में लगा दी गई हैं। वरिष्ठ पुलिस का बयान घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।तथा आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।