हरदोई में वन रेंजर पर हरे पेड़ों की कटाई में मिलीभगत का आरोप, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान पर उठे सवाल, प्रकृति से किया जा रहा खिलवाड़

हरदोई। जनपद के पिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझियाँ गांव में हरे पेड़ की अवैध कटान का मामला सामने आया है। आरोप है कि कल्लू नामक व्यक्ति द्वारा नहर के किनारे लगे एक हरे आम के पेड़ को कटवाया गया, जिसकी शिकायत चांदू निवासी लेहना ने संबंधित विभाग से की है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि यह कटान वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) आशीष पाल की मिलीभगत से की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेंजर की भूमिका संदेहास्पद रही है और वह पेड़ों के अवैध कटान में संलिप्त व्यक्तियों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। यह भी आरोप है कि इस मामले में पहले भी कई बार उनके खिलाफ शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे ?एक पेड़ मां के नाम? जैसे पर्यावरणीय अभियानों को इस प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार से गंभीर क्षति पहुंच रही है। आम के पेड़ जैसे फलदार व छायादार वृक्षों की कटाई न केवल प्रकृति के साथ खिलवाड़ है बल्कि यह भविष्य की पीढ़ियों के साथ अन्याय भी है।

ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रशासनिक स्तर पर यदि ऐसी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो यह पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों पर बड़ा प्रश्नचिह्न होगा।