जलेसर तहसीलदार संदीप सिंह को हटाया गया, शाश्वत अग्रवाल ने संभाला पदभार।

*जलेसर तहसीलदार संदीप सिंह को हटाया, शाश्वत अग्रवाल ने संभाला पदभार।*

*वकीलों से विवादों के चलते तहसीलदार जलेसर हटाए गए।*

*एटा 31 जुलाई 2025*

एटा *डीएम* प्रेम रंजन सिंह *द्वारा जारी आदेश* के अनुसार *जलेसर तहसील* में प्रशासनिक *बदलाव किए* गए हैं। *आदेशानुसार* जलेसर के *तहसीलदार* संदीप सिंह को तहसीलदार (न्यायिक) *कलेक्ट्रेट एटा* से *संबंध किया गया है।*

वहीं *शाश्वत अग्रवाल* जो वर्तमान में *नायब तहसीलदार हैं,* उनको *अगले आदेश* तक *तहसील जलेसर* के *तहसीलदार पद* का अतिरिक्त *प्रभार सौंपा गया है।*

उनके *इस कार्य* के लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त वेतन या भत्ता देय नहीं होगा।
यह *आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।*

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।