बिजनौर।धामपुर नूरपुर रोड पर ट्रांसफार्मर में लगी आग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ राजीव कुमार पांडेय....

बिजनौर में गुरुवार की सुबह अग्निशमन केंद्र धामपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि गांव जैतरा थाना धामपुर नूरपुर रोड पर विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लगी है। अग्निशमन विभाग को सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रवाना किया गया गांव जैतरा थाना धामपुर नूरपुर रोड पर सड़क किनारे 400 के0वी0ऐ0 क्षमता के ट्रांसफार्मर में लगी आग को मोटर फायर इंजन द्वारा पंपिंग कर कड़ी मशक्कत एवं सूझ बुझ के साथ पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया। मौक़े पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रांसफार्मर में लगी आग को फायर ब्रिगेड द्वारा तत्काल बुझा दिया गया है।