ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सम्पन्न

मिर्जापुर(अदलहाट):- ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल गरौँडी (बड़भुइली) अदलहाट में बुधवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक अनेश कुमार सिंह ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के बीच ज्ञान का विकास करना है। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए बच्चों के बीच प्रतियोगिता जरूरी होता है इससे बच्चों में निर्भिक/ प्रोत्साहित होकर पढने की क्षमता बढ़ती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक महीने में आयोजित करवाया जाता है । इस प्रतियोगिता में कक्षा 4 से कक्षा 7 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 60 छात्र / छात्रा में से 55 छात्र / छात्रा उपस्थित रहे।

विद्यालय के डायरेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि ज्ञान उन्नति का आधार ही है ज्ञानोदय , ज्ञानोदय का उद्देश्य है छात्र/छात्राओ का शैक्षणिक उन्नयन करना है। इसमें अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन कर्ता में ज्योति गिरी , रेखा पांडेय, खुशी पांडेय , व स्वेता कुमारी,चांदनी कुमारी, प्राची ने सहयोग किया।