अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन किये जा रहे यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण निम्न गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन, रेग्युलेशन

प्रयागराज मंडल के टूंडला-अलीगढ़ खंड में दाउद खान-अलीगढ़ जंक्शन स्टेशनों के मध्य नई तीसरी लाइन के संबंध में अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन किये जा रहे यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण निम्न गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन, रेग्युलेशन तथा री शेड्यूलिंग करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है

1. गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन -

क्रं.सं. गाड़ी सं. से-तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट

1 04189 गोविन्दपुरी -अलीगढ़ 31.07.25 से 05.08.25 हाथरस

2 04190 अलीगढ़-गोविन्दपुरी 31.07.25 से 05.08.25 हाथरस

3 64152 दिल्ली-अलीगढ़ 05.08.25 महरावल

4 54351 अलीगढ़-बरेली 05.08.25 हरदुआगंज

5 54352 बरेली-अलीगढ़ 05.08.25 हरदुआगंज

2. गाड़ियों का रेग्युलेशन

क्रं.सं. गाड़ी सं. से-तक रेग्युलेशन (मिनट में) रेग्युलेशन की तिथि

1 12419 लखनऊ-नई दिल्ली 100 मिनट उत्तर मध्य रेलवे में 05.08.25

2 12815 पुरी-आनंद विहार ट. 75 मिनट एवं 60 मिनट उत्तर मध्य रेलवे में 03.08.25 एवं 05.08.25

3 12323 हावड़ा-बाड़मेर 75 मिनट उत्तर मध्य रेलवे में 02.08.25

4 12561 जयनगर-नई दिल्ली 75 मिनट उत्तर मध्य रेलवे में 02.08.25 से 05.08.25

3. गाड़ियों की रीशेड्यूलिंग

क्रं.सं. गाड़ी सं. से-तक रीशेड्यूलिंग (मिनट में) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि

1 64154 अलीगढ़-टूंडला 30 मिनट 02.08.25 से 05.08.25

2 64165 टूंडला -अलीगढ़ 120 मिनट 05.08.25

नोटः ट्रेनों की समय-सारणी से सम्बन्धित जानकारी हेतु हेल्पलाइन 139 या Rail Madad Mobile App या वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.gov.in का प्रयोग करें।