इज्जतनगर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर रोग परीक्षण एवं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर के तत्वावधान में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० यू.एस. नाग के कुशल निर्देशन में यशोदा मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, गाजियाबाद के कैंसर रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अनुश्री तथा मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर रोग परीक्षण एवं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया तथा साथ में कैंसर रोग विषय पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया।

गोष्ठी में अपना संबोधन देते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नाग ने कहा कि हमारे देश एवं विदेशों में कैंसर एक भयानक एवं गंभीर बीमारी है जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है यह तब होता है जब कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है और शरीर के अन्य भागों में फैल जाती है। कैंसर से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली, धूम्रपान एवं शराब का सेवन न करना, नियमित व्यायाम करना, स्वस्थ आहार जिसमें ताजे फल एवं सब्जियां आदि शामिल हो, नियमित जांच और कुछ टीकाकरण महत्वपूर्ण है इत्यादि उपाय कर कैंसर से बचाव किया जा सकता है।

कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुश्री ने गोष्ठी में अपना संबोधन देते हुए बताया कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन इसके बारे में जानकारी और बचाव के उपाय अपनाकर इस पर काबू पाया जा सकता है। कैंसर के खतरे को कम करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली, नियमित रूप से कैंसर की स्क्रीनिंग, अपनी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव एवं धूम्रपान का सेवन न कर और टीकाकरण जैसे उपाय करके कैंसर से बचाव किया जा सकता है।

उपरोक्त बहुद्देशीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 40 महिला रेल कर्मचारियों एवं महिला चिकित्सा कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं तदानुसार परामर्श तथा यथोचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोहर कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष शंखधर, डॉ सचिन श्रीवास्तव, डॉ. गाबा, डॉ. नेहा सक्सैना, डॉ. विदुषी, डॉ. अदिति एवं अन्य समस्त चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ तथा चिकित्सालय में उपस्थित अंत: रंग एवं वाह्य विभाग के रोगी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।