राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश महासचिव शारिक अब्बासी के नेतृत्व में एक कावड़ यात्रा का विशाल स्वागत समारोह किया गया मुस्लिम समाज की ओर से*

राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्र मंच व मुस्लिम समाज की ओर से कांवड़ियों का स्वागत किया गया शनिवार को आस्था के पर्व कछला जल लेने जा रहे तीसरे सोमवार के लिए शिव भक्तों का पुष्प वर्षा से व फ्रूटी कोल्ड ड्रिंक पानी देकर उनकी विशाल यात्रा को रवाना कियाईसाइयों की पुलिया से कछला के लिए समाज में प्यार मोहब्बत सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का पैगाम दिया जो लोग नफरत फैलाने का काम करते हैं उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया मुल्क में अमन चैन रहे इसको लेकर राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की पूरी टीम ने आज शिव भक्तों का स्वागत सम्मान किया स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष जयदीप चौधरी और महानगर उपाध्यक्ष मैनओटी अफजाल अंसारी स्वागत समारोह में उपस्थित रहे शोएब अली शब्बू कुरैशी आदिल नूरुद्दीन वसीम अहमद नासिर अंसारी जहीर अहमद शफातउल्लाह वासिफ मिर्जा तारिक कुरैशी नूर फातिमा परवीन वारसी फुरकान सविता शर्मा इंदु वर्मा शोएब कुरैशी आदि