फिरोजपुर मंडल में उत्तर रेलवे की पहली 750 वोल्ट बाह्य पावर सप्लाई सिस्टम का शुभारंभ जिससे ऊर्जा की बचत की दिशा में एक पहल

फिरोजपुर मंडल में उत्तर रेलवे की पहली 750 वोल्ट बाह्य पावर सप्लाई सिस्टम का शुभारंभ जिससे ऊर्जा की बचत की दिशा में एक पहल

मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू द्वारा 750 वोल्ट बाह्य पावर सप्लाई सिस्टम का उद्घाटन किया गया। फिरोजपुर मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा दक्षता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह अत्याधुनिक प्रणाली मेंटेनेंस व एलएचबी रेक्स की प्री-कूलिंग के लिए उपयोग में लाई जाएगी। यह उत्तर रेलवे का पहला 750 वोल्ट बाह्य पावर सप्लाई सिस्टम है जो पूर्णतः अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जिसके माध्यम से वॉशिंग लाइन पर होने वाली खपत, अनुरक्षण तथा प्री-कूलिंग की स्थिति का आकलन किसी भी स्थान जैसे कि डिपो, मंडल कार्यालय या प्रधान कार्यालय?से मोबाइल या लैपटॉप के मध्यम से किया जा सकता है। इस प्रणाली से डीज़ल की खपत में लगभग 12 लाख लीटर प्रति वर्ष की कमी आएगी, जिससे हर साल लगभग ₹11.5 करोड़ की बचत होगी। यह पहल ?शून्य कार्बन रेलवे 2030 विजन को ध्यान में रखते हुए अपनाई गई है। इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और भारतीय रेलवे हरित ऊर्जा की ओर अग्रसर होगा। क्लाउड आधारित डेटा मॉनिटरिंग से परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी और डिजिटल इंडिया अभियान को भी मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल की इस उपलब्धि पर सभी अधिकारी और कर्मचारी की समर्पित टीम के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता अर्पण कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय सुमित खुल्लर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी एवं अन्य रेल अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।