सनगांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं ग्राम चौपाल का आयोजन

आज दिनांक 25.7.2025 को ग्राम पंचायत सनगांव ब्लाक तेलियानी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें पंचायती राज, खंड विकास कार्यालय, आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलियानी, ग्राम प्रधान इफ़्तेखार खान एवं C3 संस्था के आपसी समन्वय से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें ग्राम पंचायत के सभी प्रकार के लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं, खून जांच, दवाइयां, किशोरी स्वास्थ्य,बच्चों का वजन, गर्भवती की जांच, सामाजिक पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन, शौचालय के आवेदन आदि सुविधाएं ग्राम पंचायत के पंचायत भवन प्रांगड़ मे दी गयी , विकास खंड तेलियानी के खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलियानी के प्रभारी अतुल श्रीवास्तव, ICDS कार्यालय से CPDO कन्हैया लाल ने स्वास्थ्य शिविर मे दी जा रही सुविधाओं को बारीकी से जाँच की लाभार्थी को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सारी सेवाओं को प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की संख्या लगभग 298 रही इस मौके मे C3 सस्था के जिला समन्वयकमनोज मिश्रा ब्लॉक कोर्डिनेटर शिवम् दुबे, ADO पंचायतअरविन्द पटेल ,मेडिकल अफसर विकास, BCPM भवानी शंकर, BPM गौरव मिश्रा, सुपर वाइजर अनुपम, ANM सोमवती,CHO अर्चना,LT विशाल,पंचायत सहायक रूबीना के साथ ग्राम पंचायत की आशा आगनबाड़ी एवं ग्राम पंचायत के लोग रहे