29 जुलाई को दिव्यांगजनों की समस्याओं के निस्तारण हेतु होगा मोबाइल कोर्ट का आयोजन

बदायूँ : - जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जनपद में निवासरत समस्त दिव्यांगजन को सूचित करते हुए बताया कि दिव्यांगजन की शिकायतों का निराकरण तत्काल रूप से कराये जाने हेतु आवास विकास कॉलोनी स्थित राजकीय महाविद्यालय में 29 जुलाई 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मोबाइल कोर्ट में जनपद के समस्त विभागों के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे, जहां दिव्यांगजन अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शिकायती पत्र सहित समस्त अभिलेखों के साथ स्वयं उपस्थित होकर अपनी शिकायतों का त्वरित समाधान करा सकते हैं।

------------------