जिले में प्रथम स्थान सफाई कर्मचारियों के अच्छे प्रयासों का नतीजा - यतेंद्र जैन

नगर पंचायत घिरोर का प्रदेश में आया 36वा स्थान

घिरोर ( मैनपुरी )नगर पंचायत घिरोर को पूरे प्रदेश में स्वच्छता में 36वा स्थान प्राप्त हुआ है जिसको लेकर नगर पंचायत चेयरमैन और कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है।

आपको बताते चलें कि गुरुवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार पूरे प्रदेश की नगर पंचायत में घिरोर नगर पंचायत को 36 वां स्थान मिला है ।

शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष यतेंद्र जैन के द्वारा कर्मचारी और सफाई नायकों का सम्मान किया और उनका उत्साहवर्धन किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यतेंद्र जैन ने कहा कि यह उपलब्धि सभी कर्मचारियों के दृढ़ संकल्प और अथक प्रयासों का परिणाम है और हम सब लोग मिलकर और इससे भी ऊपर स्थान प्राप्त करने की अगले वर्ष तक कोशिश करेंगे । यह कार्य तभी संभव है जब सभी लोग पूरे मनोयोग से स्वच्छता को बनाए रखने में अपना संपूर्ण योगदान देंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छता ही सेवा का मंत्र दिया है जिसे हम सबको अपनाते हुए आगे बढ़ना है। महाराणा प्रताप सभागार में सफाई नायकों और वरिष्ठ सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया । चेयरमैन ने सभी सफाईकर्मियों को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी।

नगर में दो सफाई नायक राम भरोसे व पप्पू की देखरेख में सफाई कर्मचारी 65 तैनात है। जिससे नगर पंचायत में साफ सफाई वार्ड बार करने से अच्छा परिणाम मिला है। अलग - अलग टीम बनाकर एंटी लार्वा का छिड़काव , प्रतिदिन एक वार्ड में विशेष साफ - सफाई अभियान चलाकर भी स्वच्छता बनाए रखने में कामयाबी मिली है।

इस अवसर पर चंद्रपाल तोमर , अनूप जैन, अभिषेक जैन , सफाई कर्मचारीगण हिटलर वाल्मीक , बलवीर , रोहित , विजय सहित महिला कर्मचारी भी मौजूद रहीं।