दिल्ली से अमृतसर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन संख्या 22487 में क्या हुआ! जानिए.....

लुधियाना।दिल्ली से अमृतसर आने वाली वंदे भारत ट्रेन संख्या 22487 में C6 35 नंबर सीट पर यात्रा कर रहा यात्री दिल्ली से लुधियाना तक यात्रा कर रहा था यात्री पारस सिंगला कुछ खाने का समान लेने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर उत्तर गया और तभी गाड़ी चल पड़ी और वंदे भारत ट्रेन के गेट बंद हो गए और उस यात्री का सामान गाड़ी में छूट गया तभी चेकिंग स्टाफ अनंत सिंह को पता चला तभी गाड़ी में तैनात आरपीएफ स्टाफ को सूचना देकर यात्री के पीएनआर से यात्री का मोबाइल नंबर निकला और फोन के माध्यम से जानकारी दी और यात्री का सामान लुधियाना रेलवे स्टेशन पर उसके परिजन को दे दिया है, यात्री के परिजन ने रेलवे स्टाफ तथा रेलवे अधिकारी को धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने अनंत सिंह को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।