पहले गांव वाले होते थे शर्मिंदा, फिर ग्रामीणों ने मिलकर श्मशान घाट का कर दिया काया पलट, अब हो रही तारीफ । ग्राम पंचायत 8 केवाइडी युवाओं द्वारा श्मसान भुमि पर पौधारोपण व समतलीकरण किया गया।

खाजूवाला (रामलाल लावा ) ग्राम पंचायत स्थित शमशान भूमि का ग्रामीणों व भामाशाहों के सहयोग से काया पलट किया जा रहा है । वहां लगभग 1100 पौधे लगाए गए हैं. गांव की श्मशान भूमि में पौधे लगाने के बारे में जानकारी देते हुए गांव के निवासी राधेश्याम ने बताया कि जब अन्य गांव में जाकर वहां के शमशान घाट देखते थे और उनके पंचायत की शमशान घाट की हालत देखकर शर्मिंदगी महसूस होती थी । पंचायत वासियों से जब इसके बारे में चर्चा की गई तो सब ने श्मशान घाट की काया पलट की बात पर सहमति जताई ।

राधेश्याम ने बताया कि पहले श्मशान घाट की हालत बहुत खराब थी. । जिसके लिए ये प्रयास किया गया है. अब जगह को समतल करके उसमें पौधे लगाए गए हैं.। इन पौधों की देखरेख व सार संभल का जिम्मा गांव वालों को दिया गया है. । जहां पर 1100 पौधे लगाए गए हैं । जिसका काया पलट करने के पश्चात अभी गांव वाले भी अच्छा महसूस कर रहे हैं. । ज्यादा जानकारी देते हुए आठ केवाइडी के सरपंच पति किशनलाल ने बताया कि उन्होंने गांव वालों से सिर्फ आर्थिक सहयोग लिया उसके बाद में जेसीबी ट्रैक्टर इत्यादि की मदद से पंचायत के श्मसान की भूमि को समतल किया गया ।

हरियालो राजस्थान के तहत कल्याण भूमि 8 केवाइडी युवाओं द्वारा पौधा रोपण किया गया । जिसमें गांव के युवाओं द्वारा और प्रबुद्ध जनों के सहयोग से ग्राम पंचायत 8 केवाइडी कि कल्याण भूमि में 1100 पौधारोपण किया गया है ।जिसमें पांच के वाई डी के युवाओं द्वारा भरपूर सहयोग किया गया है । कृषि ग्राम विकास अधिकारी अंजू गोदारा ने पौधारोपण में युवाओं का मनोबल बढ़ाया और एक पौधा मां के नाम से कल्याण भूमि में पौधा लगाया । सबके सहयोग से बहुत ही अच्छा कार्य किया गया । सरपंच प्रतिनिधि 5 केवाइडी चेनाराम गोदारा ने सभी युवाओं का हौसला बढ़ाया और ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर
सुनील मास्टर दिलीप मालचंद पारीक रूप सिंह चौधरी रामकुमार तेतरवाल सुनील कुमार जैन हरिराम घोड़ेला मुख्तियार सिंह कालूराम परिहार विनोद माल राधेश्याम गोदारा सुनील डारा सरपंच प्रतिनिधि 5 के वाई डी चेनाराम गोदारा देवीलाल मास्टर महेंद्र कुमार जी सांवक सही राम मेघवाल सुभाष चंद्र खीचड़ प्रेम जी रणवा साईलेंस फाउंडेशन से नरेन्द्र कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे